आज सारे देश में होली का जश्न मनाया गया। इस मौके पर सभी होली के रंग में रंगे नज़र आए। ऐसे में भारतीयों के साथ साथ दूसरे देश के लोग भी होली का जश्न मनाते देखे गए। अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने भी आज जमकर होली खेली। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवासा पर होली के मौके पर अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो भी पहुंची थी और उन्होंने जमकर होली खेली।
अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर पहुंची और वहां जमकर होली खेली। वह रक्षा मंत्री के साथ होली खेलती नज़र आईं यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। होली के इस अवसर पर उन्होंने काफी इंजॉय किया। उन्होंने कहा कि, “इस तरह की छुट्टी पर यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे मंत्री द्वारा इतना स्वागत महसूस हुआ, यह शानदार है। होली मुबारक!” होली के इस अवसर पर उन्होंने भारतीय गानों पर डांस भी किया।
Mallikarjun Kharge ने राज्यसभा में उठाया तवांग मुद्दा, सदन में विपक्ष का हंगामा ...
Tawang Face-off को लेकर Congress ने Rajnath Singh को घेरा, कहा- कुर्सी छोड़ें ...
Gujarat: PM Narendra Modi ने की शुरु किया Defence Expo 2022, सिर्फ Indian ...
Mulayam Singh पंचतत्व में विलीन, PM Modi ने Rajnath Singh के ज़रिए भेजा संदेश | ...