Usain Bolt Coronavirus Positive: दुनिया के सबसे तेज धावकों में से एक जमैका के उसेन बोल्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। आपको बता दें कि बोल्ट ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से एक दिन पहले ही जमैका में अपने 34वें जन्मदिवस पर इंग्लिश फुटबॉलर रहीम स्टर्लिग (Raheem Sterling) सहित मेहमानों के साथ एक पार्टी की थी. जमैका के एक रेडियो स्टेशन Nationwide90fm की रिपोर्ट है कि उसेन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव हैं और इस दौरान वो सेल्फ आइसोलेशन (Self isolation) में हैं. उसेन बोल्ट ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि वह एहतियात के तौर पर क्वॉरंटीन में चले गए हैं । बोल्ट ने अपने ट्विटर पेज पर छोटा सा वीडियो डाला है। ऐसी अटकलें लगाईजा रही है कि वह कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, क्योंकि 21 अगस्त को अपने जन्मदिन के जश्न में उन्होंने सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया था। आपको बता दें कि ओलंपिक 2016 में बोल्ट लगातार तीन ओलंपिक में 100 और 200 मीटर का खिताब जीतने वाले एकमात्र पुरुष धावक बने थे। इसके अलावा बोल्ट ने 2009 में बर्लिन में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में विश्व रिकार्ड के साथ सोना जीता और आगे चलकर तीन बार चैम्पियन बने। बता दें कोरोना वायरस महामारी से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के तमाम देश जूझ रहे हैं. भारत में कोरोना मरीजों का संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं दुनियाभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 33 लाख 42 हजार 798 पर पहुंच गया है.