Vaishakh Purnima 2023: 5 मई को वैशाख पूर्णिमा है। हिंदू धर्म में पूर्णिमा की तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान विष्णु और चंद्र देव की उपासना करने से साधक को सुख-समृद्धि एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूर्णिमा तिथि पर गंगा स्नान करना बेहद शुभ होता है। इस दिन दान-पुण्य और पूजा-पाठ का खास महत्व होता है। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 4 मई (गुरुवार) को रात 11 बजकर 44 मिनट से होगी। जबकि इसका समापन 5 मई की रात 11 बजकर 03 मिनट पर होगा। 5 मई के दिन पड़ रही पूर्णिमा की तिथि इसलिए भी खास है, क्योंकि इस दिन चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है।