पठान मूवी शुरू से ही विवादों में घिरी है। 25 जनवरी को शाहरुख खान की पठान रिलीज़ होने वाली है। फिल्म पठान ने अपनी रिलीज़ से पहले ही कई रिकोर्ड तौड़ दिए है। शाहरुख खान का कमबैक बेहद दमदार होने वाला है। फिल्म ‘पठान’ को लेकर जो बवाल शुरू हुआ था वो थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुजरात में वीएचपी और बजरंग दल ने सिनेमा हॉल के मालिकों को धमकी दी है कि अगर पठान की स्क्रीनिंग वहां पर हुई तो उनकी प्रॉपर्टी को काफी नुकसान हो सकता है। इस बात से परेशान मल्टीप्लेक्स मालिकों ने सरकार से फिल्म रिलीज होने पर सुरक्षा मांगी है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म पठान को लगातार बायकॉट और बैन करने की मांग करने में जुटे हुए हैं। वहीं गुजरात के सिनेमा हॉल मालिकों को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल अलग धमकी दे रहे है। अब वीएचपी और बजरंग दल की धमकी के बाद मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ गुजरात ने सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री से इस मसले को लेकर मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से हमें आश्वासन दिया गया है कि जरूरत पड़ने पर पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी ताकि पठान को सिनेमाघरों में आसानी से चलाया जा सके।
Pathaan OTT Release: Makers add unseen clip of SRK; fans can’t control their excitement on ...
Pathan on OTT : 22 मार्च से प्राइम वीडियो पर धमाके के साथ आएगी Pathaan! ...
Pop Kaun Teaser: Johnny Lever & Saurabh Shukla recreates Salman-SRK Pathan scene; watch here ...
Pathaan OTT release date: SRK film to debut on Amazon Prime, Delhi High court issues ...