Vice President Election 2022: उत्तर प्रदेश में उप राष्ट्रपति चुनाव में मतदान से पहले एक बार फिर सियासी पारा चढ़ने लगा है। अब बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) ने बुधवार को उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था। इसके बाद अब उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में ऐलान किया गया है।
2. बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर श्री जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूँ। (2/2)
आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से सबकी नजरें उपराष्ट्रपति चुनाव पर टिकी हुई है। उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को वोटिंग है। जहां एनडीए ने जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो विपक्ष की ओर से मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप मैदान में उतारा गया हैं।
एनडीए उम्मीदवार धनखड़ को अब तक भाजपा, जेडीयू, अपना दल (सोनेलाल), बीजेडी, एआईएडीएमके, वाईएसआर कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी जैसे दलों का समर्थन मिला है, जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को कांग्रेस, सपा और वाम दलों का समर्थन है।
Mayawati का मिशन 2024, BSP की बैठक में बनेगी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति ...
Azamgarh Loksabha ByElection: आजमगढ़ में गरजे CM Yogi Adityanath, सपा बसपा को बताया राहु केतु ...
Azam Khan के लिए Mayawati का बदला नज़रिया, UP में BSP की नैया पार लगाएगा ...
UP Politics: Mayawati की Azam Khan पर नज़र, साइकिल छोड़कर BSP के हाथी पर सवार ...