Viral News: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल, इन दिनों केरल में हर साल मनाए जाना ओणम त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी के बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक कर्मचारी ने इस त्योहार को और भी खास बनाने के लिए राजा महाबली के रूप में अपना गेटअप तैयार किया, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रही है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो केरल के टेलिचेरी में स्थित एसबीआई की एक शाखा का है। जहां एक कर्मचारी राजा महाबली के रूप में तैयार होकर काम करते हुए दिखाई दे रहे है। बैंक में कुछ इस तरह के गेटअप में कर्मचारी को यूं काम करता देख लोग हैरान काफी है, तो वे इस कर्मचारी के इस गेटअप को काफी पसंद भी कर रहे है।
इस वीडियो को जोसेफ नाम के एक यूजर ने शेयर किया। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- “एसबीआई टेलिचेरी (SBI Tellicherry) का एक कर्मचारी महान राजा महाबली (King Mahabali) की वेशभूषा में काउंटर पर अपनी सेवाएं दे रहा है, जो हर साल ओणम के मौके पर आते हैं। उनकी भावना और उत्साह को प्रणाम।"
A staff of @TheOfficialSBI Tellicherry dispensing services at the counter dressed as the legendary King Mahabali whose yearly visits fall on the #Onam day. Kudos to his spirit and gumption 👏👏 @opmishra64 #Kerala pic.twitter.com/jELIGsKowl
— Nixon Joseph (@NixonJoseph1708) September 4, 2022
वहीं, इस वीडियो के साझा किये जाने के बाद से अबतक 32.9 हजार व्यूज और लगभग एक हजार लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी लिख रहे है। जहां एक तरफ यूजर्स कर्मचारी की ओणम को लेकर उसकी भावना और आस्था की जमकर सराहना कर रहे है। तो कुछ यूजर्स ड्रेस कोड और बैंक में फोटोग्राफी के नियमों के उल्लंघन को लेकर इनके पालन किये जाने की बात भी लिख रहे है।
आपको बता दें, इस साल केरल में करीब एक सप्ताह तक चलने वाला ओणम का त्योहार 30 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस त्योहार को असुर राजा महाबली के स्वागत में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन महाबली पाताल लोक से धरती पर अपनी प्रजा से मिलने आते हैं।
Anant Ambani Weight Gain: 108 किलो वज़न कम करने के बाद फिर क्यों ...
Corona ने बढ़ाई चिंता, America में साल में एक बार Covid Shots लगाने ...
China Population: China में घटती जनसंख्या का संकट, जल्द बन सकता है बुजुर्गों ...
Lohri 2023: Date, Puja Timings, Interesting Facts, Quotes, Why Lohri is celebrated and more ...