Viral News: इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपका दिल बाग बाग हो जायेगा। दरअसल, इस वायरल हो रही वीडियो में एक मेट्रो स्टेशन पर CISF के कुछ कर्मी आपस में बातें कर रहे होते हैं और इसके साथ ही वे मेट्रों का इंतजार करते हुए भी नजर आ रहे है।
इसी बीच एक छोटी सी बच्ची उन सेना के जवानों को देखते हुए उनकी तरफ चली जाती है और उन्हें थोड़े सेकेंडों तक निहारने लगती है। लेकिन इसके थोड़े बाद ही वह बच्ची CISF के एक कर्मी के पैरों को छूती है, जिसे देखने के बाद CISF के वह कर्मी भावुक हो उठते हैं और उस बच्ची को प्यार करने लग जाते है।
जवानों के प्रति एक छोटी बच्ची के मन में यह सम्मान और आदर की भावना को देखकर लोग इस बच्ची के मां-पिता द्वारा दिए गए संस्कार की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को बीजेपी सांसद पीसी मोहन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “देशभक्त युवा मन को जगाना इस महान राष्ट्र के प्रति हर माता-पिता का कर्तव्य है। जय हिंद.”
Raising patriotic young minds is a duty every parent owes to this great nation.
— P C Mohan (@PCMohanMP) July 15, 2022
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/mhAjLbtOvG
Viral Video : ईशान किशन ने Shubman Gill को जड़ा थप्पड़, चहल बैठे ...
Viral Video : दूल्हे के स्वागत में दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस, सोशल ...
Budget 2023 Memes : बजट ने दिया झटका, सिगरेट के महंगे होने पर ...