Chocolate Pastry Maggi Video : मैगी खाना भला किसे पसंद नहीं होगा। अंडा मैगी, तड़के वाली मैगी, सूप वाली मैगी समेत आपने कई तरह की मैगी खाई होगी। यह आसानी से और बहुत कम समय में बन भी जाती है। लेकिन इन दिनों मैगी के साथ ऐसे एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। मार्केट में अब चॉकलेट पेस्ट्री मैगी भी आ गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें चॉकलेट पेस्ट्री मैगी बनाते दिखाया गया है।
Pastry Maggi kha lo friends. pic.twitter.com/QQWqa2flWB
— Kaptan Hindustan™ (@KaptanHindostan) May 13, 2022
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है। लोगों ने जब अपने फेवरेट मैगी के साथ ऐसा होते देखा तो उनसे रह नहीं गया। वीडियो को देखने के बाद कई यूजर का हंसने वाला रिएक्शन आया तो कई को नाराज होते हुए दिखे। लेकिन कोई भी यूजर ऐसा नहीं दिखा जो पेस्ट्री मैगी को खाना चाहता हो। अब चाहें यह वीडियो लोगों को पसंद हो यह नापसंद लेकिन पेस्ट्री मैगी का वीडियो वायरल हो चुका है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शुरुआत एक स्ट्रीट वेंडर द्वारा कड़ाही में तेल, मिर्च और प्याज डालने से होती है। फिर वह तेल में चॉकलेट पेस्ट्री का एक टुकड़ा डालता है, और उसमें मैगी नूडल्स और मसाला डालने से पहले एक स्पैटुला के साथ उसे तोड़ देता है। फिर वह नूडल्स को अच्छी तरह से पकाता है और यह गहरे भूरे रंग का चॉकलेटी रंग में बदल जाता है। फिर वह इसे एक कटोरे में ग्राहकों को परोसता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है।
Chocolate तो बहुत खायी होगी, लेकिन क्या आपने भी खाया Dairy Milk Chocolate ...
World Chocolate Day 2022: Types of Chocolates, Benefits, Countries that Make Best Chocolate ...
Shahid Kapoor’s transformation from Chocolate boy in ‘Vivaah’ to rowdy ‘Kabir Singh’ ...
Teddy Day Memes : सिंगल लड़के और लड़कियों ने कुछ इस तरह मनाया ...