Viral Love Stroy: आपने अक्सर प्यार की कहीं कहानियां सुनी होगी, जिसमे दो प्रेमी जोड़ों को एक होने के लिए उन्हें किस हद्द तक गुजरना पड़ा। वहीं, आज हम आपको एक ऐसी कहानी के बारे में बताने वाले हैं जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, यह कहानी महाराष्ट्र के कोल्हापुर की है, जहां एक सौरभ नाम के इंजीनियर ने अपनी Crush (अब मंगेतर) को प्रपोज करने के लिए एक ऐसा तरीका अपनाया, जो अभी तक किये गये प्रपोज से बिल्कुल ही अलग था।
दरअसल, सौरभ ने अपनी मंगेतर उत्कर्षा को प्रपोज करने के लिए कोल्हापुर हाईवे पर एक होर्डिंग और बैनर लगवाया। ख़ास बात तो यह थी कि यह पोस्टर कॉलेज जाने वाले रस्ते पर लगवाया गया था। जिस पर अंग्रेजी में लिखा था “Marry Me Utkarsh”।
इस पोस्टर को देखने के बाद उसकी प्रेमिका ने तुरंत हां कर दी। वहीं, अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, सौरभ और उत्कर्षा एक ही इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करते थे। हालांकि, इस दौरान वे दोनों एक दूसरे के सम्पर्क में भी नहीं थे। दूसरी तरफ सौरभ उत्कर्षा को कॉलेज के दिनों से ही पहचानते थे और खूब पसंद भी करते थे।
वहीं, जब उनकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई खत्म हो गयी, तो घर वालों ने उनसे शादी करने के लिए कहा, तो इसके जवाब में उन्होंने अपने घर वालों को उत्कर्षा के बारे में बताया, जिसके बाद सौरभ के घरवालों ने उत्कर्षा के घर शादी का प्रस्ताव भेजा।
फिलहाल, दोनों परिवारों में शादी की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्कर्षा और सौरभ अब शादी सेपहले प्री वेडिंग शूट के लिए गोवा जा रहे हैं और इसके साथ ही 27 मई को यह जोड़ा शादी करने वाला है।
Bageshwar Dham के Dhirendra Shastri की सुरक्षा बढ़ाने पर भक्तों ने हल्ला बोल ...
Gujarat JCB Marriage : JCB से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, देखने वालों ...
Viral Video : ईशान किशन ने Shubman Gill को जड़ा थप्पड़, चहल बैठे ...
Viral Video : दूल्हे के स्वागत में दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस, सोशल ...