Viral News : स्मोकिंग करना हमारी सेहत के लिए हानिकार है। ये बात तो हम सब ही जानते हैं, लेकिन इस लत को छोड़ पाना आसान नहीं है। स्मोकिंग सिर्फ हमारी सेहत के लिए ही नहीं बल्कि हमारी जेब के लिए भी नुकसानदायक है। आपने वो कहावत सुनी होगी - ''बाप बड़ा ना भाईया, सबसे बड़ा रुपया'' तो शायद रुपया ही आपकी ये लत छुड़वा सकता है। जी हां, क्योंकि स्मोकिंग रेट को घटाने के लिए एक शहर में काउंसिल स्कीम का प्रस्ताव लाया गया है। इस शहर में स्मोकिंग छोड़ने वाले शख्स को करीब 20 हजार रुपये कैश देने का प्रावधान रखा गया है। वहीं, प्रेग्नेंट महिलाओं को इस स्कीम के तहत दोगुने पैसे दिए जाएंगे।
ब्रिटेन का चेशायर ईस्ट शहर में यह स्कीम लाई जा रही है। इसका कारण वहां बढ़ती स्मोकिंग रेट है, जो लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसलिए स्मोकिंग के आकड़ों को देखते हुए ब्रिटेन के चेशायर ईस्ट की इस स्कीम में प्रेग्नेंट महिलाओं को भी शामिल किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, स्मोकिंग छोड़ने वालों को करीब 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं प्रेग्नेंट महिलाओं के स्मोकिंग छोड़ने पर करीब 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। अगर यह स्कीम कारगर साबित हुई तो देश के दूसरे हिस्सों में भी इसे लागू किया जा सकता है।
अब आपके दिमाग में ये बात आ रही होगी कि पता कैसे चलेगा कि शख्स ने स्मोकिंग छोड़ दी है कि नहीं। स्मोकिंग छोड़ने का दावा करने वाले शख्स को इसके लिए एक टेस्ट से होकर गुजर पड़ेगा। उन्हें खुद के दावे को साबित करने के लिए एक्सहेल्ड कार्बन मोनोऑक्साइड टेस्ट्स देना होगा। जिससे ये साबित हो जाएगा कि उस शख्स ने सच में स्मोकिंग छोड़ दी है। इस स्कीम के लिए करीब 1 करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिए गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 70 फीसदी लंग कैंसर के केस स्मोकिंग से ही जुड़े होते हैं। स्मोकिंग से इसके अलावा भी कई बीमारियां होती हैं। इसलिए स्मोकिंग से जितनी दूरी बनाए वो हमारी सेहत और जेब के लिए अच्छा है।
World No Tobacco Day: Smoking: Why Quitting Is Hard and How To Do It? ...
World Hypertension Day 2022 | What Causes High BP? l विश्व उच्च रक्तचाप दिवस ...
No Smoking Day 2021: History, Date, Facts, Health and Significance ...
No Smoking Day 2020: Spouse Shares Heart-Wrenching Tale of Survivor - Watch Video ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more