Viral News: पिछले कुछ घंटों से ट्विटर पर एक ऐसा स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसे पढ़ने के बाद आप भी हंसने पर मजबूर हो जायेंगे। दरअसल, इस वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में एक पिता और बेटे की व्हाट्सएप पर बातचीत हो रही है। जो कि इतनी मजेदार है कि कुछ ही घंटों में हजारों लोग इस स्क्रीनशॉट को देख चुके है।
इस स्क्रीनशॉट को एक ट्विटर यूजर जीतू (बेटे) ने शेयर किया है और उसने इसके साथ कैप्शन देते हुए लिखा, 'रोस्टेड किया हुआ चिकन खाना चाहता था लेकिन मिला टोंट। दरअसल, जीतू ने एक ऑर्डर किया था, जो कि गलती से दूसरी जगह आर्डर हो गया। जिसके बाद उसे बाद में उसका गलती से किया हुआ आर्डर का पैसा रिफंड (वापिस) मिल गया। जिसके चलते उसने जब यह खबर अपने पिता को व्हाट्सएप पर मैसेज लिखकर भेजी, तो उसके पिता ने रिप्लाई देते हुए लिखा, “तू भी गलती से आर्डर (पैदा) हुआ था, लेकिन मुझे तो रिफंड नहीं मिला?
जीतू के पिता के इस जवाब के बाद जीतू को और शर्मिंदगी महसूस कराने के लिए उसकी मां भी इस चैट में शामिल हुईं और हंसते हुए इमोजी के साथ जवाब दिया।
Wanted to eat roasted chicken but got roasted instead 😃 pic.twitter.com/mV4DBjGXNH
— Jitu (@JituGalani5) July 2, 2022
वहीं, जब से यह पोस्ट ने इंटरनेट पर शेयर किया गया है,तभी से इस post ने तूफान लाकर रख दिया है और नेटिज़न्स इस स्क्रीनशॉट को देखकर जमकर कमेन्ट भी कर रहे है। हालांकि, कुछ लोगों ने जीतू के पिता के इस रिप्लाई पर मीम्स भी शेयर किये।
Kya itna bura hoon mai maa pic.twitter.com/ejvItxq5iY
— Harshi Bansal (@memesoverpeople) July 2, 2022
Mic Drop 😂😂😂😂 https://t.co/hTbXEc277Y
— Raghav Rachit Sharma (@RachitRaghav) July 5, 2022
इसके साथ ही इंटरनेट यूजर्स ने अपने पिता के साथ उनका रिश्ता और बातचीत के अनुभव को भी शेयर करते हुए लिखा कि ज्यादातर पिता के रिप्लाई बड़े ही अनोखे होते है। तो कई लोगों ने फैमिली के बीच होने वाली ऐसी बातों खास और यादगार बताते हुए अपनी फैमिली को याद किया।
KL Rahul-Athiya Shetty wedding ceremony at 4PM, reception in Mumbai, who is on the guest ...
Know all about M. M. Keeravani the man behind RRR ‘Naatu Naatu’ global success ...
Lalu Yadav के घर आएगा नन्हा मेहमान, पिता बनने वाले हैं Tejashwi Yadav! ...
Vineeta Singh Biography: Everything about the CEO and CO-Founder of Sugar cosmetics ...