Viral News : बचपन में हम सभी को सिखाया जाता है कि जरूरत में हर किसी के काम आना चाहिए फिर चाहे वो गरीब हो या अमीर। समय के साथ हम ये सीख भूल चुके हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है जिसे देखकर आपका दिल भी पसीज जाएगा। मुश्किल में फंसे इंसान की मदद के लिए हमसे जो बन पड़े वो करना चाहिए। इसी से जड़ी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि धूप में एक बच्चे का पैर बिना चप्पच के जल रहा था, ऐसे में ट्रैफिक पुलिसवाले ने जो काम किया उसे देखकर आप भी उन्हें सलाम करेंगे।

 तस्वीर देख पसीजा आपका दिल

वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता कि तपती धूम में एक ट्रैफिक पुलिस वाला खड़ा है और उसके साथ में दो बच्चे भी दिखाई दे रहे। जिनमें से एक बच्चा अपने दोनों पैरों को ट्रैफिक पुलिस वाले रखे हुए है। दरअसल, पैरों को ट्रैफिक पुलिस वाले और सिग्नल बंद था, बच्चे के पांव जल रहे थे। ऐसे में ट्रैफिक पुलिसवाले ने कहा मेरे पैर पर पैर रख लो।

इस फोटो को @ShyamMeeraSingh ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'ट्रैफिक पुलिस के इस सिपाही का नाम रंजीत सिंह है। 2 बच्चे रोड क्रॉस कर रहे थे सिग्नल बंद था, बच्चे के पांव जल रहे थे। बच्चे ने कहा- सर पांव जल रहे हैं, रोड क्रॉस करवा दो, रंजीत ने कहा- जब तक ट्रैफिक रुकता नहीं मेरे पैर पर पैर रख लो।'  सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो चुकी है। फोटो देखने के बाद हर कोई रंजीत सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं।