Viral Resignation Letter: आपने कई बार सुना या देखा होगा कि जब भी कोई कर्मचारी नौकरी छोड़ने का निर्णय ले लेता है, तो वह सबसे पहले इस बात की सूचना अपने हेड को देता है। इसके अलावा वह एक लेटर (Resignation Letter) में नौकरी छोड़ने का कारण और अनुभव इत्यादि भी बताते हुए तमाम तरह की बातें लिखता हैं।
वहीं, इसी बीच पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर एक रेजिग्नेशन लेटर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वायरल हो रहे रेजिग्नेशन लेटर में एक कर्मचारी ने कुछ ऐसा लिखा कि उस कंपनी के मालिक ने इस लेटर को खुद अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया।
इस रेजिग्नेशन लेटर के वायरल होने के पीछे की वजह यह है कि एक कर्मचारी ने अपने मालिक को रेजिग्नेशन लेटर में लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखने की बजाय सीधे और स्पष्ट शब्दों में लिखा, “ डियर सर, I resign. Mazaa Nahin aa Raha”.
दूसरी ओर, बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने इस इस्तीफे का स्क्रीनशॉट खुद अपने अकाउंट ट्विटर और LinkedIn पर शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- “यह लेटर छोटा है लेकिन बहुत गहरा है। एक गंभीर समस्या जिसका समाधान हम सभी को करना है..”
This letter is short but very deep. A serious problem that we all need to solve… pic.twitter.com/B35ig45Hhs
— Harsh Goenka (@hvgoenka) June 19, 2022
जब से यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हुई है, तभी से लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस पोस्ट को ट्वीटर पर अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर चुके है। जबकि कई लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है। कुछ यूजर्स इस नौकरी के छोड़ने की वजह पूछ रहे है, तो कुछ यूजर्स मजेदार बातें लिख कर कमेंट कर रहे हैं।
Bollywood best Father-Son duo who worked together on screen, & kept the town buzzing with ...
Singer Milind Gaba ties knot with Pria Beniwal, Wedding pics dump; know about Pria Beniwal ...
Viral Video : Virat Kohli का यह गाना सुनकर आप भी हो जाएंगे ...
The Khatra Khatra Show Promo Release: Check the Release Date, Host and Contestants ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more