Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो वायरल होती रहती है। अजीबों-गरीब डांस, गाने से लेकर खानपान की वीडियो भी इस वायरल वीडियो का एक अहम हिस्सा है, ख़ास बात तो यह है कि इन वीडियो को लोग बहुत पसंद भी करते है और जमकर शेयर भी करते है। वहीं, इसी बीच इंस्टाग्राम पर एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर आप भी हंसने और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर लोग अपना दिमाग किस स्तर तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल, यह वीडियो इंस्टाग्राम के scoopwhoophindi पेज ने शेयर की है, जिसमें एक शख्स मैगी खाता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन इस मैगी की सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि वह शख्स इस मैगी में मेयोनीज की जगह विमल पान मसाला मिलाकर खाते हुए नजर आ रहा है। इस तरह के एक्सपेरिमेंट के बाद लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इससे पहले मेगी में कोको कोला, पेस्ट्री और कई चीजों के मिश्रण की वीडियो सामने आई, लेकिन इस वीडियो ने तो फ़ूड एक्सपेरिमेंट की सारी ही हदें तोड़ कर रख दी। जब से यह वीडियो सामने आई है, तभी से लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करने के साथ-साथ इसे पागलपन और स्वास्थ्य के हानिकारक भी बता रहे है।
Vidyut Jammwal ने एक मजदूर से मिलने के लिए लगाई अपनी जान की ...
Viral Video: सरकारी स्कूल के बच्चे ने दिखाया जबरदस्त जादू, तो देखने वालों ...
Udaipur Murder Case: Alsufa और IS से जुड़ा है रियाज, गौस Pakistan में ...
Viral Video: देसी फैशन के नाम पर बनाया छपरे को स्कर्ट, देखने वालों ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more