Viarl Video : बॉलीवुड की क्यूटेस्ट एक्ट्रेसआलिया भट्टने हाल ही में रणबीर कपूर के साथ शादी की है। रणबीर संग सात फेरे लेने के बाद एक्ट्रेस अपने काम पर वापस आ चुकी है। आलिया तो अपने काम और लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती ही हैं, लेकिन अब उनकी तरह दिखने वाली एक लड़की का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद तो रणबीर कपूर का भी सिर चकराया जाएगा, कोई इतना भी एक जैसा दिख सकता है।
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट की दिखने वाली एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस क्लिप में एक्ट्रेस की तरह दिखने वाली लड़की, गंगूबाई काठियावाड़ी के गेटअप नजर आ रही है। साथ ही उन्हें बॉलीवुड के मशहूर गाने 'दिल तो पागल है' पर डांस करते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे।
आलिया भट्ट की हमशक्ल के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 3 लाख 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'वाह! आप तो बिल्कुल आलिया भट्ट जैसी दिखती हो।' सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है।
Brahmastra Kesariya song releases in telugu as ‘Kumkumala’; Nagarjuna Akkeni reacts ...
Netflix & ‘Darlings’ seals the deal; Alia Bhatt & Srk’s upcoming to get OTT release; ...
Watch RRR online in Hindi; know where to watch, date, timing & more for Jr. ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more