Viral Video: सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। खासतौर से शादी की वीडियो ज्यादा पसंद की जाती है। शादी में होने वाली मस्ती-मजाक और इमोशनल कंटेंट ज्यादा आकर्षित करती है। कुछ शादी में ऐसा भी देखा गया है, जहां कुछ लोग शादियों में अपने पालतू जानवर को भी घर के सदस्य की तरह शामिल करते है। एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे एक दुल्हन अपने पालतू जानवर को प्यार करते हुए दिख रही है। 

शादी के दौरान देखने को मिला प्यारा-सा दृश्य 

शादी के हंसी-खुशी और रंगारंग माहौल के बीच एक दुल्हन ने निश्चय किया कि वह अपने प्यारे पेट पपी को अपनी शादी में न केवल शामिल करेगी, बल्कि उसके लिए गेस्ट की तरह ही खास कपड़े भी तैयार करवाएगी। 

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि दुल्हन के प्यारे पपी डॉग ने शानदार कपड़े पहने हुए है। इस दौरान जब दुल्हन हाथ में बुके लिए दूल्हे की तरह आगे बढ़ रही होती है। इस बीच उसका प्यारा पेट उसके पास आ जाता है। जिसके बाद दुल्हन अपने प्यारे पपी को बड़े ही प्यार से पहले गले लगाती है और फिर किस भी करती है। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Vinisha Kothari (@vinishak)

वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने लुटाया जमकर प्यार 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो पर नेटिजंस जमकर प्यार लुटा रहे  है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लगभग 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही इस वीडियो पर 1 लाख 76 हजार से भी ज्यादा लाइक भी आ चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत प्यारी वीडियो ’, तो एक एक अन्य यूजर ने लिखा, `दूल्हे की तरह शेरवानी सिलवाना थोड़ा अजीब मूमेंट’

डिस्क्लेमर-  जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।