Viral Video : यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। पार्टी टिकट को लेकर खींचतान और ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे मुजफ्फरनगर की चरथवल सीट से टिकट नहीं मिलने पर बसपा के एक नेता कोतवाली में फूट-फूट कर रोते देखा जा सकता है। पुलिस के सामने रोते हुए अरशद राणा ने आरोप लगया कि बसपा नेताओं ने 67 लाख रुपये हड़पने के बाद उनकी जानकारी के बिना उनका टिकट काट दिया। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह कर लेंगे।
#मुजफ्फरनगर
— Zuber Akhtar (@Zuber_IndiaTV) January 14, 2022
विधानसभा का टिकट न मिलने के कारण थाने में फूट फूट कर रोते ये है बसपा नेता अरशद राणा।
इनका आरोप है कि बसपा नेता शमशुद्दीन राइन ने इनसे टिकट के नाम पर 67 लाख रुपए ले लिए।
पीड़ित नेता जी अब आत्मदाह करने की घोषणा कर रहे है।#UPElection2022 @bspindia #ViralVideos pic.twitter.com/mhz2mXymjw
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोगों की अगल-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। बता दें कि चरथवल विधानसभा क्षेत्र के दधेडू गांव निवासी अरशद राणा लंबे समय से बसपा में सक्रिय नेता हैं। उनकी पत्नी ने भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए बसपा से चुनाव लड़ा था। राणा पिछले लंबे समय से पार्टी का टिकट पाने की उम्मीद में थे लेकिन उनका टिकट इस बार काट दिया गया है।
पैसे वापसी का उचित आश्वासन नहीं मिलने पर अरशद राणा ने बसपा नेताओं के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह बसपा के लखनऊ कार्यालय पर आत्महत्या कर लेगा। एक दिन पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि पार्टी ने चरथवल विधानसभा सीट से सलमान सईद को उतारा गया है। सलमान सईद पूर्व गृह राज्य मंत्री सैयदुज्जमां के बेटे और कांग्रेस नेता हैं।
5 highly underrated roles of Arshad Warsi which Bollywood failed to recognise ...
Bachchan Pandey Review: Akshay Kumar, Kriti Sanon and Farhan Samji is a great One Time ...
Bachchan Paandey Poster: Akshay Kumar and Kriti Sanon featured together in the poster, Check out ...
Jaw-dropping body transformation of Arshad Warsi; even John Cena can’t resist ...