Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर किसी भी आम इंसान को गुस्सा आ सकता है। वायरल वीडियो में एक शख्स कुत्ते को मोटरसाइकिल से बांधकर खींचता हुआ नजर आ रहा है। ये वीडियो गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके का बताया जा रहा है। सूनचा मिलते ही पशु प्रेमी संस्था के  कुछ लोग भी पहुंच गए, जिन्होंने मोपेड से बांधकर कुत्ते को घसीटते ले जा रहे शख्स को पकड़ लिया। 

कुत्ते को बाइक से बांधकर 2.5 किमी घसीटा

मिली जानकारी के अनुसार, शख्स ने पहले कुत्ते के सिर पर ईंट से वार किया, जिससे कुत्ता बेहोश हो गया। इसके बाद कुत्ते के पैर बांधकर उसे बाइक से करीब दो किलोमीटर तक घसीटता ले गया। कुछ लोगों उसका पीछा कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया। लोगों ने व्यक्ति को थाने के हवाले कर दिया है। वहीं, कुत्ते का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो देखा जा सकता है कि जैसे ही उस व्यक्ति रोका जाता है और पूछा जाता है कि उसने ऐसा क्यों किया? इसके जवाब में शख्स कहता है कि कुत्ते ने चार-पांच लोगों को काट लिया इसलिए वह इसे कही छोड़ने जा रहा था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।