Raju Das & Swami Prasad Maurya Viral video : सोशल मीडिया पर इन दिनो एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि अयोध्या, हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास (Raju Das) के साथ कुछ लोग हाथपाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के समर्थकों और महंत राजूदास के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। 

स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास के बीच भिड़ंत

 

वीडियो लखनऊ के ताज होटल का है जहां स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजूदास एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लेने गए थे। महंत राजूदास के अनुसार,  वे अपना कार्यक्रम करने के बाद ताज होटल से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य कार्यक्रम से निकल रहे थे। इसी बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने महंत राजूदास को लेकर कुछ टिप्पणी की। जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। महंत ने दावा किया है कि सपा नेता के समर्थकों ने उन पर हमला किया और अब वह उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग महंत राजूदास के हाथापाई कर रहे हैं लेकिन इसमें स्वामी प्रसाद मौर्य नहीं दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की इस मामले पर टिप्पणी उपलब्ध नहीं है।