Viral Video: सोशल मीडिया के जमाने में रील बनाने का चलन भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। ट्रैवल करने से लेकर खाना खाने तक की रील बनाना एक आम बात हो गई है। जिसके चलते सोशल मीडिया एप्स को ओपन करते ही रील की एक बड़ी भरमार देखने को मिलती है। जिसकी खास बात तो यह है कि इन रील को बनाने वाले लोग केवल नौजवान ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी इस रेस में शामिल हैं। हालांकि, कभी-कभी रील बनाने के चक्कर में कुछ ऐसी भी घटनाएं घटित हो जाती है। जो खुद अपने आप में हंसी का विषय बन जाता है।
एक ऐसी की वीडियो सोशल मीडिया के सामने आई है। जिसे देखकर नेटिजंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है। दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के आगे खड़ी होकर रील बनाते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि वह लड़की ‘ये धोखे प्यार के धोखे’ गाने पर डांस स्टेप कर रही है।
रील बनाने के दौरान वह डांस में पूरी तरह से मग्न दिखाई दे रही है। हालांकि, इस दौरान जैसे ही ट्रेन का साइरन बजता है, तो वह लड़की ट्रेन की तेज आवाज सुनकर पूरी तरह से डर जाती है। ट्रेन की आवाज सुनने के बाद लड़की के चेहरे का एक्सप्रेशन देखने लायक होता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो के साझा किए जाने के बाद से ही इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है। इस वीडियो को अबतक एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर लाइक भी किया है। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट करते हुए ऐसी हरकतें न करने की सलाह दे रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “रील बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़ करना मूर्खता है।”
Ind vs Aus: तीसरे मैच के दौरान Virat Kohli ने लुंगी डांस गाने ...
Rani Mukerji Birthday: The 2000s Era of the ‘Mrs. Chatterjee Vs Norway’ actress ...
Alia Bhatt Birthday: From Sasuma Neetu Kapoor to Bollywood celebs, Alia gets heartwarming wishes ...
Alia Bhatt Birthday: Why new mommy Alia is not like other nepo kids? ...