Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग अपना कोई न कोई हुनर दिखाते नज़र आते हैं। जिनमें से किसी के अनोखे हुनर का वीडियो काफी वायरल हो जाता है। अभी हाल ही में एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसने अपनी लिए 500, 200 और 50 रुपये के नोटों की एक ड्रेस बनाई है। लड़की ने न सिर्फ ड्रेस बनाई है बल्कि इसको पहना भी है। लड़की की ड्रेस को देखकर यूजर्स हैरान हैं।

500, 200, और 50 के नोटों से बनाई लड़की ने ड्रेस

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की ड्रेस पहनी हुई है जो रुपयों से बनी है। 500, 200, और 50 के नोटों की ड्रेस पहन कर खड़ी है लड़की अपनी ड्रेस को दिखा रही है साथ ही डांस भी कर रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसको लेकर काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं। इस लड़की ने इससे पहले भी कई और वीडियो बना कर अपलोड की है। जिसमें अखबार से बनी अलग अलग डिजाइन की ड्रेस भी है।

यह भी पढ़ें- Female Cab Driver Viral Post: पिता की मृत्यु के बाद बीटेक करने वाली लड़की बनी uber कैब ड्राइवर, वायरल हो रहा है इमोशनल पोस्ट

नोटों से बनी ड्रेस हो रही है वायरल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम के apeksharai97 नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। इस वीडियो को लोग लाइक तो कर रहे हैं। साथ ही काफी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि बस यही देखना बाकी रह गया था। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये ड्रेस मुझे गिफ्ट कर दो। 

डिस्क्लेमर   जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।