Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मिठाई का वीडियो वायरल हो रहा है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा इस मिठाई में क्या खास है, जो सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। आपने अपने जीवन में कई तरह की मिठाइयां खाई होंगी लेकिन क्या आपने कभी 16,000 रुपये किलो बिकने वाली मिठाई खाई है? खैर, यह कीमत कुछ ऐसी है जिसेचुनाने से पहले हर कोई दो बार सोचेगा। इस मिठाई को गोल्डन मिठाई के नाम से भी जाना जाता है। गोल्ड प्लेटेड इस मिठाई की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
दिल्ली के मौजपुर स्थित शगुन स्वीट्स की दुकान पर ये मिठाई मिलती है। इन मिठाइयों को बनाने का एक वीडियो oye.foodieee पेज चलाने वाले फूड ब्लॉगर अर्जुन चौहान ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक खास तरह की मिठाई बनाई जाती है और फिर उस पर गोल्डन फॉयल की परत चढ़ा दी जाती है।वीडियो 647,195 लाइक्स और कई कमेंट्स के साथ वायरल हो गया है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कहा कि सोने को जोड़ने से स्वादिष्टता के स्वाद पर कोई फर्क नहीं पड़ता। दूसरों ने हालांकि कहा कि यह अनावश्यक और महंगा था। एक यूजर ने लिखा, 'सब ठीक है मगर मिठाई में सोना चांदी मिलाना ही क्यों। कुछ लोगों को ये वीडियो पसंद आई तो कुछ इसे बेफिजूल खर्च बता रहे हैं। कुछ भी हो सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका है।