Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। क्या आपने कभी ऐसी किसी घटना के बारे में सुना है जब कोई सरकारी कर्मचारी रंगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ा गया हो और बचने के लिए उसने रिश्वत में मिली रकम को निगल लिया हो। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। विजिलेंस विभाग की टीम ने भैंस चोरी के मामले को सुलझाने की एवज में एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। हैरानी की बात ये है कि विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंचते ही सब इंस्पेक्टर ने रिश्वत के नोटों को आनन-फानन में निगल लिया।
Kalesh Over Taking Bribe pic.twitter.com/zGtJQhJ4NY
— Gharkekaleshh (@gharkekaleshh) February 28, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विजिलेंस की टीम सब इंस्पेक्ट के मुंह से निगले हुए नोट को निकलवाने की काफी कोशिश कर रही हैं लेकिन वह नोटों को पहले ही निगल चुका था। इस दौरान लाल जैकेट पहने हुए व्यकित को दो विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने पकड़ भी रखा है। आपको बता दें किआरोपी सब इंस्पेक्टर ने एक पीड़ित से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी जिसमें वो 6 हजार पहले ही ले चुका था। इसके बाद पीड़ित ने विजिलेंस विभाग की टीम से सपंक किया और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। आरोपी सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर रिश्वत लेने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नेटिजन्स इस वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर 'घर के कलेश' नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो को अबतक 103K बार देखा जा चुका है।
Twitter cringes over “Biryani Samosa”, Netizens tweet “RIP Biryani and RIP Samosa” on the post ...
Viral Video : प्यार में मिला धोखा तो लड़की ने सड़क पर किया ...
Viral Video: Delhi Metro driver plays Haryanvi Song instead of announcement ‘That’s why I love ...
Bride Groom Dance Video Viral: गोविंदा के मशहूर गाने पर दूल्हा दुल्हन ने ...
World Theatre Day 2023: Top Acting Schools to boost your Acting Career in 2023
WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर जीता पहला वीमेंस प्रीमियर लीग खिताब
Viral Video : चलती मेट्रो का जबरन गेट खोलकर कूद गया शख्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो