Viral Video: सोशल मीडिया के जमाने में शादियों से जुड़ी कई वीडियो वायरल होती रहती है। इस वीडियो में एक बात देखने वाली होती है कि यह शादी अपने भव्य और अनोखे रीति-रिवाज के लिए चर्चित होती है या फिर शादी में घटित होने वाली कुछ ऐसी घटना जो पूरी जिंदगी यादगार बनकर रह जाती है। इन वायरल वीडियो में कुछ मूमेंट ऐसी से जुड़े देखने को मिलती है। जो काफी मजेदार भी होते है।
वायरल शादी की इसी कड़ी में एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है। जिसे देखकर नेटिजंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की जयमाला रस्म के लिए दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े होते है। इस दौरान पहले दुल्हन दूल्हे को जयमाला पहनाती है और इसके बाद जब दूल्हा दुल्हन के गले में जयमाला पहनता है।
दुल्हन को जयमाला पहनाते समय दूल्हे की पजामा उतरने लगता है। हालांकि, दूल्हा इस बात को जान नहीं पाता और वह इस रस्म को पूरा करता है। इसी बीच जब दूल्हे को पजामा उतरने का एहसास होता है, तो वह साइड में जाकर अपनी उतरे हुए पजामा को दोबारा सही करने लगता है। इस दौरान देखा जा सकता है कि दुल्हन भी इस दृश्य को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाती है।
ये दूल्हे के साथ क्या हो गया !!!
😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/RSELxUTzQ9
इस वीडियो को 'Hasna Zaroori Hai' नाम के यूजर ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 28 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे है।
Viral Video: दूल्हे के सामने दुल्हन की खूबसूरती देखकर उड़े लोगों के होश, ...
Shocking Video: शादी के दौरान घुस आया शरारती बंदर, दुल्हन के बाल खींचकर ...
Pakistan में गधे पर सवार होकर दूल्हे-दुल्हन ने बड़े शानो-शौकत से की एंट्री, ...
Viral Video: शादी के दौरान दूल्हे ने दुल्हन को छोड़ निभाई दोस्ती, लोग ...