Viral Video: सोशल मीडिया पर पति और पत्नी के बीच की नोकझोंक और मस्ती मजाक की वीडियो देखने को मिलती रहती है। इन वीडियो को लोग बहुत पसंद भी करते है। आमतौर पर पति या पत्नी अपने पार्टनर को खुश करने या उन्हें मनाने के लिए सरप्राइज और गिफ्ट देते है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में एक पति ने अपनी पत्नी को इंप्रेस करने के लिए कुछ ऐसा किया। जिसे देखने के बाद नेटीजंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
दरअसल, इस वीडियो में एक पति अपनी रूठी हुई पत्नी को मनाने के लिए बड़े ही अच्छे मूड में फ्लोरल मिडी ड्रेस पहनकर आता है और उसके सामने डांस करने लगता है। इस दौरान उसकी पत्नी उसे पीछे देखने का इशारा करती है, लेकिन वह शख्स डांस करने में इतना मगन होता है कि वह डांस स्टेप करता रहता है।
डांस करते-करते जैसे ही वो पीछे की तरफ पलटता है, तो उसके होश उड़ जाते है। दरअसल, उसके घर में उसके कुछ मेहमान (शायद दोस्त) आए हुए होते है। जिनके सामने वह ऐसी ड्रेस में होने के चलते पूरी तरह से शर्म के मारे पानी-पानी हो जाता है।
RCB ने Sania Mirza को बनाया मेंटर, तो सोशल मीडिया पर शेयर हुए फनी मीम्स
View this post on Instagram
इस वीडियो को नेटिजंस काफी पसंद कर रहे है। साझा किए जाने के बाद से अबतक 80 लाख से भी ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके है, तो लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “भाई आपकी ड्रेस अच्छी है।” तो एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाभी इंप्रेस हैं लेकिन दोस्त अब जीने नहीं देंगे।”
Viral Video: पति ने कुत्ते से कराई अपनी पत्नी की शादी, वजह जानकर ...
Ananya Panday opens up about love, her social media habits and much more ...
Will Kartik Aaryan and Sara Ali Khan's alleged break-up affect their film ...
Kartik Aaryan, Ananya Panday, and Bhumi Pednekar's Pati Patni Aur Woh public review ...
IPL 2023: Trophy जीतने के लिए KL Rahul कर रहे है जमकर मेहनत, शेयर की Video
Bihar Board 10th Result : इस दिन जारी हो सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक