Coin Toss Decided Election Result: क्या आपने चुनाव में कैंडिडेट (Election Result by Coin Toss) डिसाइड करने के लिए टॉस का किये जाना सुना है? अगर नही! तो आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने वाले है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे। दरअसल, पिछले कुछ घंटो से सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे चुनाव का नतीजा जनता से ज्यादा एक टॉस करने से तय हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom News) की है। जहां स्थानीय चुनावों में दो कैंडिडेट्स को मिले बराबर वोटों के बाद टॉस करने का फैसला किया गया। दरअसल, यहां हो रहे चुनावों में दो कैंडिडेट्स (कैंडिडेट ब्रायोनी निकॉल्सन और टॉमस डेविस) को कुल 679-679 वोट मिले थे। जिसके बाद दोनों कैंडिडेट्स के बीच यह मुकाबला जब टाई हो गया तो चुनाव का रिजल्ट एक सिक्का उछालने से तय करने का फैसला किया गया।
Final Monmouthshire ward of the day separated by a coin toss! Just when you thought it couldn't get any more tense#SouthWalesvote2022 pic.twitter.com/Ut6jONqUR3
— Dan Barnes (@cobaines) May 6, 2022
वहीं, ये मामला 5 मई का बताया जा रहा है। जब चुनाव में दोनों कैंडिडेट्स ब्रायोनी निकॉल्सन और टॉमस डेविस को बराबर वोट मिलने के बाद टॉस हुआ, तो यह टॉस टॉमस डेविस जीत गये और इस प्रकार निकोल्सन कॉइन की टॉस में हार हो गयी।
Viral News : ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर शख्स ने सोने के ...
Viral Video : इस बिल्ली ने साबित किया कि पैसे से बड़ा कुछ ...
Viral Video : पायलट मां के साथ को-पायलट बेटे ने उड़ाया प्लेन, सोशल ...
Viral Video : स्ट्रीट वेंडर ने तैयार किया गुलाब जामुन पराठा, सोशल मीडिया ...