Viral Video : कर्नाटक के बेंगलुरु से एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग सोच रहे हैं कि यह शख्स भला ऐसा क्यों कर रहा है। दरअसल, केआर मार्केट फ्लाईओवर से एक शख्स के 10 रूपये के नोट फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नोटों को गिरता देख कुछ लोग नोटों को लूटना शुरू कर दिया। वहीं, शख्स के आसपास खड़े लोग भी उससे नोट मांग रहे हैं। जब तक पुलिसकर्मी फ्लाई ओवर के ऊपर चढ़कर जाते वह शख्स वहां से भाग गया। अभी तक इस बात का पता नहीं चला कि वह शख्स फ्लाईओवर से नोट क्यों फेंक रहा था।
2 ಘಟನೆಗಳಿಗೆ ಸಂಬಂಧಿಸಿದಂತೆ, #ಸಿಟಿಮಾರ್ಕೆಟ್ & #ಕಾಟನ್_ಪೇಟೆ ಪೊಲೀಸ್ ಠಾಣೆಗಳಲ್ಲಿ ಪ್ರಕರಣಗಳ ದಾಖಲಿಸಿ ಸೂಕ್ತ ಕಾನೂನು ಕ್ರಮಜರುಗಿಸಲಾಗಿದೆ @BlrCityPolice
— Laxman B. Nimbargi, IPS (@DCPWestBCP) January 24, 2023
Regarding these 2 incidents, cases have been registered @CityMarketPS & @CottonpetPS suitable action has been taken under law. @CPBlr @AddlCPWest pic.twitter.com/jPgClSsMFw
बेंगलुरु के केआर मार्केट फ्लाईओवर से नोट फेंकने वाले शख्स के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने शख्स के खिलाफ सार्वजनिक उपद्रव के आरोप में मामला दर्ज किया है। नोट फेंकने वाले शख्स की पहचान एक इवेंट फर्म चलाने वाले अरुण के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अरुण ने पब्लिसिटी के लिए फ्लाईओवर से नोट फेंके थे। अरुण ने मंगलवार सुबह केआर मार्केट से लगे फ्लाईओवर के ऊपर से 10 रूपये के नोट फेंके, ऐसे करते हुए उसने वीडियो बनावए और सोशल मीडिया पर शेयर किया। वहीं, नोट लपकने के लिए नीचे लोगों का हुजूम लग गया, जिसके कारण यातायात भी प्रभावित हुआ।
अभी तक की जांच में पता चला है कि इस शख्स ने 0- 10 रुपए के करीब 3 हजार रुपए हवा में उड़ाए हैं। पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि ये व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हो सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Bangalore Mysore Expressway: बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे का उद्घाटन, कर्नाटक में PM Modi का ...
बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बेंगलुरु से मैसूर जाने में 75 मिनट ...
Election Result 2023: अमित शाह का कांग्रेस पर तंज, चखाया हार का स्वाद; भरी जीत ...
PM Modi inaugurates Shivamogga Airport in Karnataka, know its cost, structure and other details ...
Know the history of Khalistan movement, its motive, its founder, and more
International Day of Happiness 2023: Factors which Determine Happiness of a Country