VIRAL VIDEO Mizoram Girl football skills : सोशल मीडिया पर वैसे तो हमेशा ही तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो को देखकर हमारी हंसी छूट जाती है, तो कुछ इतने क्यूट होते हैं जिसे हम अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी बोलेंगे कि भारत में टैलंट की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मिजोरम की एक लड़की हाई हील्स पहनकर फुटबॉल खेलती हुई नजर आ रही है। वीडियो को देखकर अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो गई।
View this post on Instagram
मिजोरम की रहने वाली Cindy Colney एक फुटबॉल प्लेयर है। उनका हाई हील्स में फुटबॉल खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीनएजर Cindy Colney हाई हील्स पहनकर फुटबॉल खेल रही है, उन्हें हाई हील्स में कोई परेशानी नहीं हो रही है। हाई हील्स में आमतौर पर चलना भी मुश्किल होता है, उन्हें पहनकर इतने आसानी से फुटबॉल खेलने के लिए लोग इस टीनएजर लड़की की तारीफ कर रहे हैं।
मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे ने इस टीनएजर लड़की की तारीफ करते हुए वीडियो शेयर की है। इसके बाद से ही हाई हील्स पहनकर फुटबॉल खेलते हुए लड़की का वीडीयो वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर रील्स के तौर पर शेयर किया गया है। अब तक 6 हजार से ज्यादा लाइक किया चुका है।
Mizoram Stone Quarry Collapse: मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने से 8 मजदूरों की मौत, ...
Coronavirus India Update: कोरोना नए केस घटे, वैक्सीन के बिना कोरोना से मरने ...
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस नए केस केरल, मिजोरम, आंध्र प्रदेश में बढ़े, तीसरी ...
Assam Mizoram border tension: 5 policemen died, while 60 others were injured as the dispute ...