Pakistan Viral Video : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपका भी इंसानियत से विश्वास उठ जाएगा। एक इंसान के अंदर इंसानियत का होना बहुत जरूरी है और जब हम बात इंसानियत की कर रहे हैं तो इसका मतबल है कि जब कोई मुसीबत में है तो उसकी मदद करनी चाहिए। लेकिन अब समय बदल गया है लोग दूसरों को मुसीबत में देखकर वीडियो बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, लेकिन मदद के लिए कोई सामने नहीं आता। पाकिस्तान में इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग इंसानियत को तार-तार करते हुए नजर आ रहे हैं।
गरीब बच्चे से केले लूटकर भाग निकले
A Mob in Pakistan steal from a kid selling bananas on his donkey cart 😳 pic.twitter.com/zSCQo4ILU4
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तान का है और वहां एक मार्केट में केले बेचने आए बच्चे के ठेले को लोगों ने लूट लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा ढेर सारे केले अपने ठेले पर लेकर आता है और उसे देखकर स्थानीय लोग उसे घेर लेते हैं। लोग बच्चे से केले खरीदने की बजाए उसे लूटना शुरू कर देते हैं। कुछ देर तो लोग उससे बात करते रहे, इसके बाद एक-दो लोगों ने उसके ठेले से केले भी उठाएं और भागने लगे। यह देखकर बाकी लोगों भी ऐसा करना शुरू कर दिया।
बच्चा रोता-गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी को भी उस पर दया नहीं आई। हालांकि, बच्चे ने अपने ठेले पर रखे केले को बचाने के लिए ठेलागाड़ी को लेकर भागने लाग। इसके बाद भी लोग ठेले से केले लूटते रहे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @crazyclipsonly नाम के वेरिफाइड अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को देखने के बाद लोग काफी तरस खा रहे हैं और कहा रहे हैं कि पाकिस्तान में लोगों के बीच इतनी भुखमरी हो गई है कि केले खरीदने की बजाय लूटना शुरू कर दिया है।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान, समय और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।