Weird Fashion Video : पूरी दुनिया में फैशन का एक अलग ही ट्रेंड चल रहा है। फैशन के नाम पर आजकल लोग ऐसे कपड़े पहने हुए दिख जाते हैं, जिन्हें देखकर आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। इन अजीबोगरीब कपड़ो को देखकर कोई भी आम इंसान सबसे पहले यही सोचता है कि भला इन्हें कैसे पहना गया होगा। फैशन डिजाइनर भी बेहतरीन करने के चक्कर में कुछ ऐसा कर देते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कई मॉडल्स अजीबो-गरीब कपड़े पहन कर रैंप वॉक करती हुई नज़र आ रही हैं। 

मॉडल्स ने अजीबो-गरीब ड्रेस पहनकर किया रैंप वॉक

वैसे तो ये फैशन डिजाइनर की अपनी एक कल्पना है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को ये फैशन बिल्कुल पसंद नहीं आया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रैंप पर वॉक करते हुए कई मॉडल्स ने अनोखी ड्रेस पहनी हुई है। ऐसा फैशन शयद ही आपने भी पहले कई देखा होगा। मॉडल्स की इन ड्रेस को देख सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। 

वीडियो देखकर नेटिजन्स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मॉडल्स काऐसा अनोखा अंदाज़ देख सोशल मीडिया यूज़र्स काफी मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो को @Figensport नाम के ट्विटर यूज़र हैंडल पर अपलोड किया गया है। 

डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान, समय और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।