Wedding Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर शादी से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देशा जा सकता है कि गुजरात के मेहसाणा जिले में हो रही शादी में लाखों रुपए हवा में उड़ा दिए गए। बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी थी जिसमें बारातियों और रिश्तेदारों की तरफ से नोटों की बरसात की गयाी। हवा में उड़ रहे नोटों को पकड़ने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ा पड़ा। इस दौरान लोगों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई।
Viral Video: Notes of 10 to 500 Rs were blown in the air at the wedding of former sarpanch's nephew in Agol village of Mehsana, Gujarat. pic.twitter.com/P6Acf7tEw7
— Nikhil (@NikhilCh_) February 19, 2023
यह पूरा मामला गुजरात के मेहसाणा जिले में पूर्व सरपंच करीमभाई दादूभाई जादव के भतीजे की शादी का है। शादी की खुशी में बारातियों और रिश्तेदारों ने मकान की छतों पर खड़े होकर हवा में नोट उड़ाने शुरु कर दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि नोटों को बटोरने के लिए लोगों हुजूम उमड़ा पड़ा। इतना ही इस दौरान कई लोगों के बीच हाथापाई भी देखने को मिली।
आपको बता दें कि शादी की रस्मों के दौरान गांव में ही जूलुस निकाला गया। उसी समय मकान की छत से नोटों की बारिश की गई। हवा में उड़ाए जा रहे नोट 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के थे। ऐसे बताया जा रहा है कि इस दौरान लाखो रुपये के नोट हवा में उड़ाए गए। अब इस वाकया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral Video: दूल्हे के सामने दुल्हन की खूबसूरती देखकर उड़े लोगों के होश, ...
Shocking Video: शादी के दौरान घुस आया शरारती बंदर, दुल्हन के बाल खींचकर ...
स्वरा भास्कर को लहंगा पड़ा महंगा, इंटरनेट पर जमकर हुई ट्रोल; देखें वीडियो ...
Pakistan में गधे पर सवार होकर दूल्हे-दुल्हन ने बड़े शानो-शौकत से की एंट्री, ...