bullet romance viral video: गुलाबी शहर जयपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक प्रेमी जौड़ा होली की मस्ती में मस्त दिखाई दिया। खबरों की मानें तो ये वीडियो राजस्थान के जयपुर के जवाहर सर्किल का है, जहां प्रेमी बुलेट को चला रहा है और और प्रेमिका बुलेट की विपरीत दिशा में पेट्रोल की टंकी पर अपने प्रेमी से लिपट कर बैठी है। आजकल यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह वीडियो जयपुर के जवाहर सर्किल का है। जरा हाल देखिए। pic.twitter.com/rrI604XErR
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) March 7, 2023
इस वीडियो को कार के अंदर से उस समय शूट किया गया जब ये प्रेमी जोड़ा चलती बुलेट पर रोमांस कर रहा था। दोनों ही होली के रंग में रंगे हुए थे। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी तफतीश में लग गई कि कैसे इस वीडियो को अंजाम दिया गया है। पुलिस अब इस वीडियो में दिख रहे कपल की तलाश कर रही है। पुलिस के सामने अहम् सवाल है कि ये बुलेट किसकी थी? इसे चला कौन रहा था?
इस तरह की वीडियो पुलिस के लिए एक चुनौति है। लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और अपनी तथा दूसरों की जान को खतरे में डालकर गलत तरह से सड़कों पर गाड़ी चला रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पसंद नहीं किया गया। यूजर्स ने इन दोनों कपल को मानसिक रोगी बता दिया तो एक यूजर्स ने इनका चालान काटने की मांग की है वहीं एक अन्य यूजर्स ने इन्हें हिदायत देते हुए कहा है कि जो होना चाहिए वो पर्दे के पीछे होना चाहिए।
Pakistan की बढ़ती बेशर्मी आई सामने, Terrorist Syed Salahuddin को दी Bullet proof car ...
Vande Bharat Trains का बढ़ा क्रेज, सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन बनी यात्रियों की पहली ...
Rakul Preet Singh Bulletproof coffee for sylphlike figure & weight loss, check out the recipe ...
Ministry Of Railways ने जारी की New Delhi Railway Station (NDLS) के Proposed ...