Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग काफी इंस्पायर हो गए हैं। ये वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान भी लेकर आएगी। वायरल हो रहे वीडियो में एक बेटे ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो बेहद कम ही लोग अपना सपना पूरा कर पाते हैं।
This is such a heartwarming video. Mother, son fly plane together as pilot and copilot. @IndiGo6E pic.twitter.com/LIwJdJh4lO
— Anuj Dhar (@anujdhar) May 9, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां-बेटे की जोड़ी एक फ्लाइट में खड़ीहुई है। दोनों ने ही पायलट की वर्दी पहन रखी है। पायरल के तौर पर मां-बेटे दोनों ने इंडियो एयरलाइन्स की उड़ान भरी। ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब एक पायलट मां और उसके पायलट बेटे दोनों एक साथ उड़ान भर रहे हों। वीडियो में लड़के ने अपना नाम अमन ठाकुर बताया है और कहा, “क्या मैं कृपया कुछ समय के लिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता हूँ? जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मदर्स डे होने के नाते यह एक बहुत ही खास दिन होता है। मुझे यकीन है कि आप अपना सारा प्यार और सम्मान अपनी माँ पर उंडेल रहे होंगे। मैं मदर्स डे पर अपनी मां को एक छोटी सी श्रद्धांजलि देना चाहता हूं। मेरे जीवन में 24 साल हो गए हैं कि मैं अपनी मां के साथ विभिन्न एयरलाइनों और इंडिगो में विभिन्न उड़ानों में एक यात्री के रूप में उड़ान भर रहा हूं। इसलिए, आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि मैं उनके साथ इस फ्लाइट का सह-पायलट करूंगा। आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए धन्यवाद और मेरे लिए वहां रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 3.2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। मां-बेटे पायलट जोड़ी के जीवन में इस खुशी को देखकर सैकड़ों यूजर्स ने पॉजिटिव रिएक्शन दिए हैं।
Viral News : Amazon पर प्लास्टिक की ये बाल्टी मिल रही है 26,000 ...
Viral Video : शेर के पिंजरे में हाथ डालकर यह शख्स कर रहा ...
Karnataka News: कर्नाटक के कांग्रेस विधायक Zameer Ahmed Khan ने दलित संत के ...
Viral Video : ऐसी बारात नहीं देखी होगी आपने, दूल्हे को घोड़ी सहित ...