Viral Video : बीते मंगलवार की रात यानी 21 मार्च को उत्तर भारत के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की गई है। यहां भूकंप से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारतों के हिलने से घबराए लोगों के घरों से बाहर निकलने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी एंकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें इतने तेज भूकंप के झटके महसूस होने के बाद भी एंकर खबर पढ़ता हुआ नजर आ रहा है। 

भूकंप के तेज़ झटकों के दौरान भी खबर पढ़ता रहा एंकर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पेशावर के पश्तो भाषा के लोकल टीवी चैनल Mahshriq TV का है।  31 सेकेंड के इस वीडियो में एंकर को इतने तेज झटके महसूस हुए की कैमरे में वह और उसके आस पास सब कुछ हिलता हुआ रिकॉर्ड हुआ और टीवी पर देखा गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एंकर खबर के पढ़ रहा है और इसी दौरान भूकंप आ जाता है। उसके पीछे का पूरा न्यूज रूम तेज झटकों के साथ हिलता हुआ दिखाई देता है। 

इस वीडियो में खास बात ये है कि इतने जोरदार झटकों के बावजूद एंकर बिना रुके न्यूज को पढ़ता रहा। वीडियो को देखने के बाद लोग एंकर से संयम और बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है।