Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होती रहती है। वहीं, इसी बीच एक वीडियो ऐसी भी वायरल हो रही है,जिसे देखकर लोग न केवल हैरान है, बल्कि अपनी हंसी नही रोक पा रहे है। दरअसल, इस वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर सड़क से गुजर रहा होता है, तो इस दौरान उस ट्रैक्टर के पीछे साथ में कई रेहड़ी भी चल रही है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मालगाड़ी पटरी की बजाय सड़क पर चल रही हो।


लोग कर रहे है जमकर पसंद 

वहीं, जब से यह वीडियो सामने आई है, तभी से लोग इस वीडियो को बहुत पसंद भी कर रह है और जमकर शेयर भी कर रहे है। इस वीडियो को अबतक 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगभग 6 लाख लोगों ने इसे लाइक्स भी किया है। हालांकि, अभी इस वीडियों की लोकेशन का नही पता चल सका है। लेकिन ट्रेक्टर के आगे लिखे नम्बर प्लेट के मुताबिक यह मध्य प्रदेश राज्य की बताई जा रही है। इस वीडियो के साथ Welcome To India….लिखा हुआ है।

केवल भारत में ही हो सकता है ये जुगाड़ - यूजर्स 

लोग अब इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स इसे मिनी ट्रेन बता रहे हैं, तो कुछ देसी ट्रेन लिखकर इसे मजेदार और सस्ता जुगाड़ लिखकर कमेन्ट कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ यूजर्स तो यह कह रहे है कि यह टेक्निक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए, क्योंकि यह जुगाड़ केवल भारत में ही हो सकता है।