Hyderabad Wedding Viral Video : हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है। कैसे कुछ ही पल में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के समारोह में सभी दूल्हे को ख़ुशी ख़ुशी हल्दी लगा रहे थे और इसी बीच अचानक एक शख्स बेहोश होकर बैठे बैठे गिर जाता है। शख्स के नीचे गिरते ही हर जगह अफरा तफरी मच गई। यह पूरा मंज़र एक शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
Marriage home Turn Sadness In Hyderabad City one Rabbani proprietor Beauty Cornor shop Passed away due to Cardiac arrest pic.twitter.com/POmVmaWCR2
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल हो रहे वीडियो में हैदराबाद के काला पत्थर इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में शादी समारोह चल रहा हैं। पीछे शादी के गीत साफ सुने जा सकते हैं और मेहमान आपस में हँसी मज़ाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच एक शख्स दूल्हे को हल्दी लगाने के लिए बैठता हैं और कुछ ही देर में बेहोश होकर आगे की तरफ गिर जाता हैं और कुछ ही सेकेंज में उसकी जान चली जाती है। ये दिल दलहा देने वाली घटना पास खड़े किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर ली।
शख्स के गिरते ही हर जगह अफरा तफरी गई। दूल्हा और बाकी रिश्तेदार ने उसे उठाने लगते हैं लेकिन वो कोई प्रतिक्रिया नहीं देता हैं। परिजन फौरन उन्हें नजदीक के अस्पताल लेकर जाते हैं। जहां डॉक्टर ने उन्हें अगले दिन मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक आने के कारण शख्स की मौत हो गई। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जो शख्स दूल्हे को हल्दी लगाते हुए गिरा उसका नाम रब्बानी हैं। इनकी उम्र 40 साल थी और वो एक ज्वैलरी की शॉप पर काम करते थे। हर कोई इस वीडियो को देखकर भौचक्का रहा गया। आपको बता दें कि भारत में हार्ट अटैक से हो रही मौतों का आंकड़ा पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 2022 में ऐसे 28,680 मामले सामने थे। यहां ध्यान देने वाली बात है कि इनमें 70% लोग 30-60 आयु वर्ग के थे।