Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमको खूब हंसाते हैं तो कुछ ऐसे जो सख्त लोगों को भी रोने पर मजबूर कर दे। इसी कड़ी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आपका दिल भी भर आएगा। अपनी दिवंगत पत्नी के लिए बुजुर्ग शख्स ने कुछ ऐसा किया जो आपको भी सच्चे प्यार में यकीन दिला देगा। आईए देखते हैं इस वीडियो में ऐसा क्या खास है जो सोशल मीडिया पर इसको इतना पसंद किया जा रहा है। 

वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Deep Saab (@gurpinder_sandhu33_)


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स सड़क किनारे एक स्टॉल पर शरबत पीते हुए नजर आ रहे हैं। वह अपनी साइकिल पर थे और उनके एक हाथ में उनकी दिवंगत पत्नी की तस्वीर थी। बुजुर्ग शख्स ने शरबत पीने से पहले गिलास तस्वीर पर रखा और अपनी पत्नी की तस्वीर को शरबत पिलाते हुए दिखे। इसके बाद वह शख्स खुद शरबत पीने लगते है। बुजुर्ग शख्स के हावभाव को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी भावुक हो गए। 

Read More : ‘छोले भटूरे आइसक्रीम’ देख भड़क गए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर गुरपिंदर संधू नाम के एक यूजर ने शेयर किया है और अब तक इसे 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर्र ने लिखा, "मैंने आज तक जितने भी वीडियो देखे हैं उनमें यह सबसे अच्छा है। हर कोई इस तरह के प्यार का हकदार है।" वहीं दूसरे यूजर्र ने लिखा, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "जब कोई मुझसे पूछेगा कि सच्चा प्यार क्या होता है, तो मैं यह खूबसूरत क्लिप दिखाऊंगा।" सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है। 

डिस्क्लेमर-  जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान, समय और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।