Viral Video : सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े काफी पसंद किए जाते हैं और यही वजह की ये वीडियो इतनी जल्दी वायरल हो जाते हैं। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो दूल्हे से जुड़ा है जो दुल्हन को देखकर होश ही खो बैठा और ऐसी हरकत कर दी की सब लोग हैरान रह गए। वीडियो को अबतक हजारों की तादाद में लाइक मिल चुके हैं। आईए देखते हैं कि इस वीडियो में ऐसा क्या है खास जो सोशल मीडिया पर इतनी पसंद की जा रही है।
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा घोड़ी पर बैठा है और बारात बैंक्वेट हॉल की तरफ जा रही है। इसी बीच कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर सबके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। दरअसल, जैसे ही दुल्हन की एंट्री हुई सबकुछ बदल गया। कार की सनरूफ पर दुल्हन को देखकर दूल्हा तुरंत अपनी घोड़ी कार के करीब लेकर पहुंचा और छलांग लगा दी। अब दूल्हा कार की विंडो पर खड़ा है और दुल्हन को देखकर इतना खुश है कि जेब से पैसे निकाले और उस पर लुटा दिए।
वहीं, दूल्हे की इतनी खुशी देखकर दुल्हन भी अपने आप पर कंट्रोल नहीं कर पाई और उसने अपना काला चश्मा उठाया और आंखों पर चढ़ा लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kashyap_memer नाम के हैंडल पर शेयर किया गया है।
Bride Groom Dance Video Viral: गोविंदा के मशहूर गाने पर दूल्हा दुल्हन ने ...
Viral Video: Delhi Metro driver plays Haryanvi Song instead of announcement ‘That’s why I love ...
Viral Video : चलती मेट्रो का जबरन गेट खोलकर कूद गया शख्स, सोशल ...
पुलिसवाले ने गरीब ठेले वाले के जड़ा थप्पड़, अखिलेश यादव ने शेयर किया ...