Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के एक थानेदार की एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल, इस वीडियो में थानेदार साहब एक गाने पर जमकर नाचते हुए दिख रहे है। सबसे खास बात तो यह है कि इस दौरान वे पुलिस की वर्दी पहने हुए है, और उनके साथ इस वीडियो में कुछ स्टाफ कर्मी भी दिखाई दे रहे है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ (SHO) एक फ़ंक्शन में मौजूद होते है। इसी बीच स्टेज पर एक महिला (उनकी बीवी) ‘मेरा बालम थानेदार’ गाने पर डांस कर रही होती है। जिसके बाद दारोगा भी इस गाने को सुनकर नाचने लगते है। इस दौरान देखा जा सकता है कि स्टेज पर ही मौजूद बाकी लोग दारोगा के डांस को देखकर नोट भी उड़ा रहे है।
दिल्ली में SHO ने वर्दी पहनकर 'मेरा बालम थानेदार' पर लगाए ठुमके pic.twitter.com/TrRnIIRRGo
— Ankul Kaushik (@ankulkaushik) December 20, 2022
बताया जा रहा है कि जो इंस्पेक्टर वीडियो में नाचते हुए दिखाई दे रहे है। उनका नाम श्रीनिवास है, जो कि नारायणा थाने के थानेदार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएचओ के परिवार में रिंग सेरेमनी का फंक्शन था, जिसके लिए उन्होंने छुट्टी भी ले रखी थी। हालांकि, इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ जब इस फ़ंक्शन में पहुंचे, तो उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी।
Bageshwar Dham के Dhirendra Shastri की सुरक्षा बढ़ाने पर भक्तों ने हल्ला बोल ...
Gujarat JCB Marriage : JCB से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, देखने वालों ...
Viral Video : ईशान किशन ने Shubman Gill को जड़ा थप्पड़, चहल बैठे ...
Viral Video : दूल्हे के स्वागत में दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस, सोशल ...