Viral Video : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अक्सर अजीबोगरीब वजह के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी वे बांसुरी बजाते हुए खुद को कृष्ण और छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन बताकर चर्चा में आ जाते हैं तो कभी उनके बयान विवाद खड़ा कर देते हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो एक सपना देख रहे हैं और उसमें साक्षात श्री कृष्ण भगवान का विराट रूप देख रहे हैं। सपने में साक्षात भगवान वासुदेव को देखकर तेज प्रताप चौंक जाते हैं और नींद से उठ जाते हैं। 

तेज प्रताप यादव के सपने में साक्षात भगवान कृष्ण आए

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तेज प्रताप सोते हुए नजर आ रहे हैं और सपना देख रहे हैं। उनके सपने में महाभारत का युद्ध चल रहा है और इसके बाद  श्री कृष्ण अर्जुन को अपना विराट रूप दिखाते हैं। इस विश्व स्वरूप को देख तेज प्रताप चौंक जाते हैं और उनकी नींद खुल जाती है। तेज प्रताप ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”विश्व रूप दर्शन योग में मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूं। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है।”

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस साल इन्हें ऑस्कर पक्का मिलेगा’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘गजब, पूरी महाभारत चल रही इनके सपने में तो।’ नेटिजन्स इस वीडियो को देखने के बाद तेज प्रताप यादव पर मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।