Viral Video : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के लिए लोग आज कुछ भी करने के लिए तैयार है। फिर चाहे वो किसी को अच्छा लगे या बुरा। वीडियो जितना ज्यादा अजीबो-गरीब होगा उतना ही जल्दी वायरल होगा। फेमस होने के लिए अब सोशल मीडिया सबसे आसान तरीका बना गया है। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसे देखकर सभी दंग रह जाते हैं। कुछ भी करते हुए अपना वीडियो या रील बनाओ और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दो। इसके बाद अगर लोगों का आपका वीडियो पसंद आया तो आप भी सोशल मीडिया पर छा जाएंगे। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आईए देखते हैं वीडियो में ऐसा क्या खास है जो सोशल मीडिया पर इतना पसंद किया जा रहा है।
ऐश्वर्या राय के गाने पर मास्टर साहब ने किया शानदार डांस
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर आपने स्कूल में बच्चों के साथ डांस करती हुई टीचर के कई वीडियो देखें होंगे लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मास्टर साहब क्लास में छात्राओं के साथ बड़ा ही शानदार डांस कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मास्टर साहब के साथ तीन छात्राएं भी नजर आ रही हैं और उनके साथ ऐश्वर्या राय के गाने दइया-दइया रे पर डांस कर रही हैं। बच्चियों के साथ मास्टर साहब का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
डांस के दौरान मास्टर साहब ने शानदार स्टेप्स किए और बच्चियां भी उनके डांस स्टेप्स को फॉलो कर रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मास्टर साहब सोशल मीडिया पर स्टार बन गए हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर javed_gurudeva नाम के यूजर पेज से शेयर किया गया है। वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स शानदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।