Bride Groom Video : सोशल मीडिया पर अक्सर शादी-विवाह से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे जितनी बार भी देखो मन नहीं भरता है। आपने शादी में दूल्हे की ग्रैंड एंट्री तो कई बार देखी होगी। बारात के स्वागत में सभी लोगों जी-जान से जुट जाते हैं लेकिन आपने ऐसा बहुत कम बार ही देखा होगा जब दुल्हन बारात के स्वागत की कमान संभाल ले। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा बारात लेकर जैसे ही दुल्हन के द्वार पर पहुंचता है दुल्हन उसके जोरदार तरीके से स्वागत करती है। दुल्हन अपने परिजनों संग बाहर आती है और अकेले ही डांस करना शुरू कर देती है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि मानो उसने दूल्हे की एंट्री के लिए काफी तैयारी कर रखी है। दुल्हन का ये अंदाज देखकर दूल्हे के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को bridal_lehenga_designn नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पंसद किया जा रहा है।
Road Fight Viral Video: ओवरटेक करने पर शख्स को आया गुस्सा, बीच सड़क ...
Viral Video : कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटता ले गया शख्स, ...
Matka Dosa Viral Video: मार्किट में आया मटका डोसा, वीडियो देखकर मुंह में ...
Viral Video : दौड़कर आया शख्स और छत से लगा दी छलांग, इसके ...
Know the history of Khalistan movement, its motive, its founder, and more
International Day of Happiness 2023: Factors which Determine Happiness of a Country