इसके अलावा जिम में चल रहे गानों पर भी थिरकते हुए वीडियो बनाना एक नया ट्रेंड स बन गया है। वहीं, इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो मेंएक लड़का ट्रेडमिल पर चलते हुए बड़ा ही जबरदस्त डांस कर रहा है। खास बात यह है कि यह लड़का ट्रेडमिल पर इतना अच्छा बैलेंस बनाकर डांस कर रहा है कि जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की फिल्म “कभी खुशी कभी गम” का 'बोले चूड़ियां बोले कंगना' गाना चल रहा होता है और तभी वह लड़का इस गाने पर डांस करने लगता है। उसके इस डांस में देखा जा सकता है कि वह गाने के शब्द अनुसार हुबहूँ ऐसे ही स्टेप्स कर रहा है।
View this post on Instagram
वीडियो के साझा किये जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक 35 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके है। इस आकर्षक वीडियो को देखकर लोग काफी उत्साहित भी हो रहे हैं। इसके साथ ही नेटिजंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट करते हुए इस लड़के की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “इस लड़के ने तो इस डांस में शाहरुख को भी पछाड़ डाला”, तो एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह असली डांस”.
Watch: लड़के ने जब मेट्रो को ही बना डाला बेडरूम, तो नजारा देख ...
Betul Borewell Rescue: तीन दिन से Borewell में फंसा है मासूम, Rescue Operation अभी भी ...
Borewell में गिरा 6 साल का मासूम बच्चा, Rescue Operation जारी ...
Son Ye Jin & Hyun Bin becomes parents to a baby boy; ‘BinJin baby’ Internet ...