Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बिल्ली का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि इस बिल्ली को खाने से ज्यादा पैसे से प्यार है। इस बिल्ली ने 'बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया' कहावत को सच साबित कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली पैसे बटोर रही है और जैसे ही कोई उसके पैसा उठाने की कोशिश करता है वो उसपर हमला कर देती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Only giving...no taking back.. pic.twitter.com/gmGJEvdqIJ
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) May 9, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो बिल्ली काफी शांत बैठी हुई थी। लोग उसके सामने पैसे रख रहे हैं, लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख बिल्ली भड़क गई। दरअसल, एक बिल्ली सीमेंट से बने हुए छोटे से बिल में बैठी हुई है। बिल्ली के सामने ढेर सारे नोट और सिक्के रखे हुए हैं। 2 लोग बारी-बारी से बिल्ली के पास पैसे रख रहे हैं, तभी अचानाक से एक आदमी बिल्ली के सामने रखा हुआ एक सिक्का उठाने की कोशिश करता है। ऐसा करने पर बिल्ली भड़क जाती है और पंजे से आदमी को पैसा उठाने से रोक देती है।
अपने पैसे को लेकर इतनी प्रोटेक्टिव बिल्ली को देखकर नेटिजंस काफी हैरान है। इस वीडियो पर नेटिजंस की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वीडियो को आईएफएस अधिकारी 'Dr. Samrat Gowda' ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
Viral News : Amazon पर प्लास्टिक की ये बाल्टी मिल रही है 26,000 ...
Viral Video : शेर के पिंजरे में हाथ डालकर यह शख्स कर रहा ...
Karnataka News: कर्नाटक के कांग्रेस विधायक Zameer Ahmed Khan ने दलित संत के ...
Viral Video : ऐसी बारात नहीं देखी होगी आपने, दूल्हे को घोड़ी सहित ...