Urfi Javed: अपनी ग्लैमर लुक और अतरंगी कपड़ों के लिए मशहूर ऊर्फी जावेद ने इस बार एक ऐसी ड्रेस का इन्वेंशन किया है। जिसे देख कर अपना केवल दंग रह जाएंगे बल्कि यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर उर्फी ने यह ड्रेस क्या सोचकर पहनी है। दरअसल, उर्फी की इस ड्रेस में काफी सारे लेजर ब्लेड लगे हुए हैं, जो देखने में न केवल अजीबो-गरीब है, बल्कि काफी फनी भी है।
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमे उर्फी जावेद एक अंग्रेजी गाने पर अपने चेहरे से बड़े स्टाइल के साथ अपने बाल हटाती हुई नजर आ रही है। इसी के साथ उर्फी ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, “मैंने इंट्रोवर्ट्स के लिए परफेक्ट ड्रेस बनाई। रेजर कट! रेजर से बनाई है ये ड्रेस! मैं अपने पागल विचारों के साथ मेरी मदद करने के लिए अपनी टीम को पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकती!.
View this post on Instagram
वहीं, वहीं, जब से उर्फी की इस ड्रेस के साथ नया लुक सामने आया है, तभी से लोग उनकी इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है। जहां कुछ लोगों एन उर्फी की इस ड्रेस को पसंद किया है, तो कुछ ने नापसंद भी किया है। महज दो घंटे के भीतर 7 लाख से ज्यादा लोग उर्फी की इस वीडियो को देख चुके हैं। जबकि 90 हजार से ज्यादा लोगों अब तक उनकी इस वीडियो को लाइक्स भी कर चुके है। वहीं, एक यूजर ने उर्फी की इस वीडियो पर कमेन्ट करते हुए हुए लिखा, “उर्फी इस गोला का है ही नही”, तो एक अन्य यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा, “कितनों का कत्ल करने निकली हो”.
आपको बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलेब्रिटी में से एक हैं। उर्फी Google पर सर्वाधिक खोजे गए एशियाई लोगों की लिस्ट में 57वें नम्बर पर है। यही नहीं, उनके लगभग सभी पोस्ट कुछ ही देर में वायरल और ट्रेंड करने लगते हैं।