Viral video : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसे देखकर हम थोड़ी देर के लिए हैरान हो जाते हैं और इसके बाद चेहरे पर छोटी सी मुस्कान आ जाती है। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी के बच्चे और उसके केयरटेकर के बीच मजेदार फाइट देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Hey! That's my bed..get up..😠 pic.twitter.com/WX4IaROsvp
वायरल हो रहे वीडियो को एक भारतीय वन अधिकारी, डॉ सम्राट गौड़ा ने ट्विटर अकाउंट शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "अरे यह मेरा बिस्तर है..उठो .." वीडियो की शुरुआत हाथी के बच्चे से होती से होती है जो बाड़े को पार करने के लिए मेहनत कर रहा है। अपने बड़े आकार के चलते उसे बच्चे को बाड़े से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। जैसे ही जब यह इसे पार कर लेता है, तो ऐसा लगता है कि चिड़ियाघर कीपर जिस गद्दे पर लेटा हुआ है,हाथी सीधे उसके पास जाता है और उसे उठाने की कोशिश करता है।
हाथी तुरंत सो रहे शख्स को उठाने की कोशिश करता है। वहीं कीपर भी इतनी आसानी से नहीं उठाता है लेकिन हाथी का बच्चा प्रयास करता रहता है। अंत में, शख्स हाथी के साथ गद्दे को शेयर करने का फैसला करता है और उसे एक तरफ से पकड़कर और गले लगाते हुए लेट जाता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 150,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।