Girl Smoking Cigarette In Train Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी दंग रहा जाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की चलती ट्रेन के सफर के दौरान सिगरेट पी रही है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि लड़की ने चलती हुई ट्रेन में मारिजुआना और सिगरेट पी है। सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है।
@AshwiniVaishnaw
— Parmanand kumar Saw (@Parmana93518260) February 27, 2023
इन लड़कियों ने रात भर गांजा और सीक्रेट करें पिया है 😡
Yah log Asansol mein chadhi thi Tata Katihar train mein pic.twitter.com/vo5YwI3DIf
इस ट्रेन में सफर कर रहे दूसरे यात्रियों ने इस बात की नाराजगी भी व्यकत की। एक यात्री ने ट्वीट में कहा, “महिला आसनसोल में ट्रेन में सवार हुई और पूरी रात मारिजुआना और सिगरेट पीते हुए बिताई।" उनके इस ट्वीट के तुरंत बाद रेलवे हरकत में आया और उनके ट्वीट के जवाब में रेलवे सर्विस ने यात्रा के बारे में और जानकारी मांगी। रेलवे ने रेलवे सेवा ने उनकी असुविधा जवाब में कहा, "सर, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/ट्रेन नंबर) और मोबाइल नंबर हमारे साथ डीएम के माध्यम से शेयर करें. आप सीधे http://railmadad.indianrailways.gov.in पर भी अपनी चिंता व्यक्त कर सकते हैं या शीघ्र निवारण के लिए 139 डायल कर सकते हैं।"
हमारे देश में लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन में सफर करते हैं। ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओें को ध्यान में रखते हुए कई तरह के नियम और कानून बनाए गए हैं। ऐसे में ट्रेन के दौरान कोई भी यात्री धुम्रपान नहीं कर सकते हैं। ऐसे में चलती हुई ट्रेन के अंदर सिगरेट पी रही लड़की को देख यूजर्स भई दंग रह गए। इसी कारण यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि अगर आप ट्रेन में धूम्रपान करते हुए पकड़े हुए जाते हैं तो आपसे फाइन वसूला जाएगा, बल्कि जेल जाने तक की भी नौबत आ सकती है
Bride Groom Dance Video Viral: गोविंदा के मशहूर गाने पर दूल्हा दुल्हन ने ...
Viral Video: Delhi Metro driver plays Haryanvi Song instead of announcement ‘That’s why I love ...
Viral Video : चलती मेट्रो का जबरन गेट खोलकर कूद गया शख्स, सोशल ...
पुलिसवाले ने गरीब ठेले वाले के जड़ा थप्पड़, अखिलेश यादव ने शेयर किया ...