Viral Wedding: आजकल की शादियों में कुछ हैरतअंगेज करतब करना और कुछ नया ट्रेंड को अपनाना काफी आम बात हो गई है। दुल्हन का घोड़ी पर बैठकर एंट्री करना हो या दूल्हे-दुल्हन का बुलडोजर पर एंट्री लेना यह काफी तेजी से चर्चाओं में रहा है। इसी कड़ी में एक ऐसी वीडियो (Wedding Video) सामने आई है, जिसने सभी के होश उड़ा कर रख दिए है।
आमतौर पर जब भी दूल्हा शादी के गंतव्य तक जाता है, तो वह घोड़ी या कार में सवार होता है। हालांकि, बाराबंकी स्थित सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के खोखरपुर गांव में एक दूल्हे ने शादी में एंट्री करने के लिए घोड़ी और कार की बजाय कुछ ऐसी चीज का चुनाव किया। जो सोशल मीडिया की सुर्खियों का हिस्सा (Trending Wedding) बन गया।
#बाराबंकी के #सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के खोखरपुर गांव में यहां एक युवक ने डाेली से दुल्हन को लाने की परंपरा को जीवंत करने का संकल्प लिया था। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए दूल्हा डोली में बैठकर 5 किलोमीटर दूर शादी रचाने जा पहुंचा @bstvlive @brajeshlive @ANI pic.twitter.com/FuTgtXpKgh
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा दुल्हन से शादी रचाने के लिए डोली (Viral Doli Mein Dulha) में बैठकर जा रहा है। यह दृश्य देखने में काफी विचित्र है, क्योंकि आमतौर पर दुल्हन को ही जयमाला के समय या विदाई के समय ही डोली पर बैठकर आते हुए देखा जाता है। हालांकि, इस दूल्हे का डोली पर ही बैठकर अपनी दुल्हन को ब्याह कर लाने का यह फैसला काफी चर्चित हो रहा है।
बढ़ती ब्याज दर के बीच Home Loan के Pre- Payment की करें कोशिश | Jagran ...
Shocking Video: शादी के दौरान घुस आया शरारती बंदर, दुल्हन के बाल खींचकर ...
Viral Video: शादी के दौरान दुल्हन ने दूल्हे के हाथ ने नहीं खाया ...
Viral Video : दुल्हन को देखते ही दूल्हे ने घोड़ी से लगा दी ...