Virushka in Rishikesh: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय क्रिकेट से दूर चल रहे है। न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है। ऐसे में कोहली इन छुट्टियों में एक बार फिर धार्मिक स्थान पर जाते हुए दिखाई दिए है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कोहली और अनुष्का की एक फोटो बहुत वायरल हो रही है। जिसमे दोनों की जोड़ी ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानंद गिरि आश्रम में पहुंची हैं।
इस वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि कोहली और अनुष्का स्वामी दयानंद जी महाराज की समाधि पर जाकर आर्शीवाद लेते हुए दिख रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वामी दयानंंद गिरि पीएम नरेंद्र मोदी के गुरू थे। इसके साथ ही कोहली ने स्वामी जी के दर्शन के बाद मां गंगा की आरती भी की। वहीं, इससे पहले कोहली ने वृंदावन में बाबा नीम करोली आश्रम का दौरा भी किया था।
बता दें कि 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो जा रहा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कोहली इस सीरीज से पहले अपने बेहतर प्रदर्शन को लेकर स्वामी दयानंंद गिरि और मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
Vamika Pics: अनुष्का शर्मा बेटी वामिका के साथ लंदन की सड़कों पर निकली ...
Watch Karan Johar calls Anushka Sharma 'Desh Ki Bahu', teases her with the name of ...
Anushka Sharma shares a throwback video with Virat Kohli while playing with the Dogs during ...
Virat Anushka Daughter Photo : विराट के भाई विकास ने शेयर की विरुष्का ...