Anushka And Virat Temple Video: आईपीएल के 16वें सीजन में सोमवार को एक बेहद ही रोमांचक और विवादास्पद मैच देखने को मिला। लखनऊ के स्टेडियम में खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में गौतम गंभीर, नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच नोंक-झोंक देखने को मिली। दोनों टीम के इन खिलाड़ियों के बीच हुआ यह विवाद सोशल मीडिया पर भी जमकर छाया रहा।  

मंदिर में दर्शन करने पहुंचे विराट-अनुष्का 

इस विवाद के बाद जहां कुछ लोग इस मामले में विराट को सपोर्ट करते हुए नजर आए, तो कुछ विराट कोहली के समर्थन में उतरे। हालांकि, इस मैच के बाद इन खिलाड़ियों पर जुर्माना भी लगाया गया। वहीं, इस लड़ाई के बाद दिग्गज क्रिकेटर ने इस विवाद को लेकर खिलाड़ियों की आलोचना भी की। इसी बीच विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई है। 

पहले भी वायरल हो चुकी है तस्वीरें 

अनुष्का और विराट को कई बार एकसाथ मंदिर में जाते हुए देखा गया है। पिछले कुछ महीने पहले ही नीम करोली बाबा के दरबार में दोनों ने माथा टेका था। जिसकी कई तस्वीरें वायरल हुई थी। इसके बाद दोनों उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल के दर्शन करने भी पहुंचे थे। ऐसे में मैच में हुई लड़ाई के दूसरे ही दिन विराट का मंदिर जाना सोशल मीडिया पर एकबार फिर सुर्खियां बन गई है।